सीनियर नेशनल वाको किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई टीम

Spread the love

तमिलनाडु के चेन्नई नेहरू इंडोर स्टेडियम में होनी वाली सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोलन के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। 18 से 20 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 22 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमें सोलन के चार किक बॉक्सर भी शामिल है। टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई। कोच तिलक राज शर्मा के साथ पुलिस डिपार्टमेंट में सेवाएं दे रहे खिलाड़ी भूषण धवन, धर्मपुर के करण वर्मा, सौरव भारद्वाज, आमिर साहिल शामिल है। सोलन के भूषण धवन औऱ आमिर पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। भूषण दो बार ब्राउनज मेडल तो एक बार सिल्वर मेडल जीता जबकि एक बार वाको एशियाड के लिए चयनित हुए थे। आमिर साहिल साल 2021 में इजिप्ट में आयोजित वर्ल्ड किक बॉक्सिंग में भाग ले चुके है। इसके अलावा कराटे और किक बॉक्सिंग में भी चार नेशनल प्रतियोगिताओं में जलवा दिखा चुके है।

    

स्टेट टीम कोच तिलक राज ने बताया की इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया है। पूरी उम्मीद है टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी। उन्होंने बताया कि दो बार पहले भी बतौर कोच हिस्सा लिया। तिलक भारतीय किक बॉक्सिंग टीम के साथ साउथ कोरिया और यूक्रेन में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की किक बॉक्सिंग वर्ल्ड गेम 2023 में और एशियाड के लिए सलेक्शन होगी। उन्होंने बताया की वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन ट्रस्ट एक्ट और ट्रेड मार्क एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है। जिसे मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार की मान्यता प्राप्त है। वाको किक बॉक्सिंग वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन का भी सदस्य है। जो इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी)से मान्यता प्राप्त है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक