Third Eye Today News

सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में किया अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर विशेष रूप से हमीरपुर का दौरा पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सहित हमीरपुर जिले की 8 विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेश कुमार विधायक कैप्टन रंजीत राणा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे । मुख्यमंत्री का उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने जनता को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज देश के संविधान निर्माता को जानता याद कर रही है और हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया ।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश के संविधान की संरचना करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और आज उन्हें सभी याद कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज हमें प्रण लेना चाहिए कि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए सबको आगे आना चाहिए।मुख्यमंत्री ने बताया कि हमीरपुर के डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जल्द ही दो विभाग शुरू होने जा रहे हैं जिससे जनता को किडनी से संबंधित बीमारियों से इलाज करवाने में राहत पहुंचेगी उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में न्यूरो का विभाग भी जल्द ही कार्य करने जा रहा है जिसकी घोषणा आगामी कैबिनेट की मीटिंग में कर दी जाएगी । उन्होंने बताया कि हमीरपुर में ही प्रदेश का पहला कैंसर इंस्टिट्यूट स्थापित किया जाएगा जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा संस्थान होगा जिसके लिए 85 करोड रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज संस्थाओं के प्रमुख के साथ बैठक करके प्रदेश में और मेडिकल सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा करने के बाद नीति तैयार की जाएगी । वहीं उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के फर्नीचर के लिए अनुमति प्रदान की जा चुकी है और जल्द ही मेडिकल कॉलेज का काम भी पूरा कर दिया जाएगा।

 

इस अवसर पर हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में अंबेडकर जयंती पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने जनता को संबोधित भी किया उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ प्रदेश को सुदृढ़ करने का काम कर रही है और इस वित्तीय वर्ष से प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में व्यापक सुधार देखा जाएगा उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के समय भाजपा ने सरकार को हास्य पर पहुंचने का काम किया था और डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद प्रदेश पर लाखों करोड़ रुपये कर्ज के चढ़ाए गए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरकार के समय प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य के स्तर में गिरावट दर्ज की गई थी उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा में स्कूलों में विद्यार्थियों की कमी देखने को मिल रही थी तो वहीं स्वास्थ्य संस्थान रेफरल अस्पताल बनकर रह गए थे और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं प्राप्त करने के लिए यहां वहां भटकना पड़ता था लेकिन वर्तमान सरकार इन पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक