सीएम सुक्खू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की ली जानकारी, चंबा में हवाई सर्वेक्षण किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार सुबह दिल्ली से पठानकोट पहुंचे, जहां से वह चंबा जिला के लिए रवाना हुए। पठानकोट पहुंचने पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा और पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने उन्हें जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। हाल ही में पौंग डैम से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे चंबा जिले के लिए रवाना हो गए। सीएम मणिमहेश, भरमौर व चंबा में तेज बारिश से हुई भयंकर तबाही का हवाई सर्वेक्षण कर जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।