सीएम सुक्खू ने प्रदेश में 5 गारंटियां तो पूर्ण की नहीं पर 5 हिडेन गारंटियां पूरी कर दी : बिंदल

Spread the love

 भाजपा हिमाचल प्रदेश का संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव बैठक का आयोजन जिला सुंदरनगर कार्यालय में किया गया, बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल द्वारा की गई। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी डॉ राजीव भारद्वाज, डॉ सिकंदर कुमार, बिहारी लाल शर्मा, सतपाल सत्ती, राकेश जमवाल, राजीव सहजल, संजीव कटवाल, जिला अध्यक्ष सुंदरनगर हीरा लाल, विधायक नाचन विनोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ बिंदल ने बैठक में 5 विषय रखते हुए कहा कि भाजपा का संगठन पर्व पूरे देश और प्रदेश में चल रहा है। इस पर्व में तीन चरण है, जिसमें से प्रथम प्राथमिक सदस्यता अभियान जिसमें भाजपा ने प्रदेश भर में 14 लाख 41000 हजार सदस्य ऑनलाइन और 1.50 लाख सदस्य मैनुअल बनाए गए है। भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने वाला लक्ष्य हासिल किया है, दूसरे चरण में सक्रिय सदस्यता अभियान 5 नवम्बर को पूर्ण हो जाएगा और अब तीसरे चरण में 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रदेश में सभी 8000 बूथों पर हम नए सिरे से बूथ समितियों का गठन करने जा रहे है। इसी प्रकार भाजपा ने प्रदेश में नई ऊर्जा एवं रक्त का संचार किया है, नई ऊर्जा को साथ लेकर हम बूथों पर आदर्श बूथ समिति का गठन करेंगे जिसमें समाज के सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंडल एवं ग्राम केंद्र चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति एवं जिला स्तरीय संगठन पर्व की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

बिंदल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने प्रदेश में 5 गारंटियां तो पूर्ण की नहीं पर 5 हिडेन गारंटियां पूरी कर दी है जिसमें प्रथम प्रदेश में 1500 संस्थान बंद करना जैसे पीएचसी, पटवार सर्कल, तहसील, स्कूल, कॉलेज। दूसरी प्रदेश में नौकरियों को छीनना , नौकरी देने वाला संस्थान बंद कर देना, 2 लाख नौकरियां देने के बजाए 1.50 लाख नौकरियों को छीन लेना। तीसरा टैक्स लगाकर जनता पर बोझ बढ़ाना, डीजल पर 7रु टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी 500% बढ़ाना, सीमेंट 60रु महंगा करना, 300 यूनिट बिजली मुफ्त एवं सस्ता पानी का दाम बढ़ना। चौथा अपने मित्रों को कैबिनेट रैंक, चेयरमैन जैसे लाभ देना, अज़ीजो को काम और ठेके आवंटन करना और अंतिम पांचवां 25000 करोड़ का ऋण लेकर प्रदेश में विकास कार्य बंद करना एवं वित्तीय कुप्रबंधन फैलाना।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चलने वाले प्रत्येक विकासात्मक कार्य केंद्र प्रायोजित हैं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, फोर लेन, रोप वे, जल जीवन मिशन, हेल्थ मिशन, आयुष्मान भारत, मनरेगा, ग्रामीण कृषि योजना सम्मिलित है। बैठक में प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा एवं डॉ सिकंदर कुमार ने प्राथमिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता अभियान का वृत रखा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक