सीएम ने यूक्रेन में फंसे छात्रों की हर संभव मदद का दिया सदन में आश्वासन
बजट सत्र के दौरान आज विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी दी कि सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों और लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जानकारी डालने के लिए कहा था। रात को करीब 8 बजे हेल्पलाइन का संदेश दिया गया था। अभी तक हेल्पलाइन पर 60 लोगों ने जानकारी डाली है कि उनके बच्चे या फिर उनके लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं।


