सीएम ने कुपवी में लाभार्थियों को वितरित की सुख सम्मान निधि योजना की राशि
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला जिले के कुपवी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500-1500 रुपये की राशि महिलाओं को वितरित की। इस दाैरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास भी किए। सीएम सुक्खू स्थानीय लोगों के घर में रहकर ही रात बिताएंगे। शनिवार सुबह कुपवी से जिला कांगड़ा के इंदौरा महोत्सव के लिए रवाना होंगे।