सीएम जयराम बोले- भाजपा रिपीट करने जा रही, सर्वे गलत नहीं हो सकते

Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर भाजपा शुरू से ही स्पष्ट रही है। इस बारे में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी समीक्षा कर रही है। कांग्रेस को इस बारे में कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर कह रहे थे कि आपके आशीर्वाद के बगैर यह संभव नहीं है। उस वक्त भी वह वहीं थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी यही हुआ है।  कर्मचारियों की भावनाओं को वह समझते हैं। उन्हें वह एक ही बात कहेंगे कि वे कांग्रेस से सचेत रहें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला में कहा कि इस बार के चुनाव के बारे में वह कहना चाहेंगे कि हिमाचल प्रदेश में सरकार का मतलब पांच साल ही होता था। इस तरह की मान्यता बनी होती थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। पांच साल बाद रिवाज बदलेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का एक रिवाज बदला गया। वे लोग बारी के  हिसाब से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बड़े नेताओं ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव में हिस्सा लिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। निश्चित रूप से इन चुनाव में भाजपा रिपीट करने जा रही है। इस संबंध में किए सर्वे गलत नहीं हो सकते है

पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल आने के बाद एकदम प्रचार उठा है। यह इनके व्यवहार में ही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो सहयोग दिया गया है, उसे पूरा करना है। एम्स का शिलान्यास हुआ, बहुत बड़ी सौगात हिमाचल को दी गई है। मुख्यमंत्री ने कई अन्य उप्लब्धियों को भी गिनाया। कहा कि जो संकल्प पत्र जारी किया,  उसमें पहली बार महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से कदम उठाने की कोशिश 11 प्रतिबद्धताओं के साथ की है। हमने गरीब परिवारों की महिलाओं को तीन सिलिंडर देने का एलान किया है।  शगुन योजना में सहायता राशि 31 हजार से 51 हजार रुपये राशि की है। जो गर्भवती महिलाएं हैं, उन्हें छह हजार देते थे, अब 25 हज़ार रुपये देंगे। 33 प्रतिशत आरक्षण पढ़ाई, ट्रेनिंग और नौकरी में देंगे। महिला सशक्तीकरण के लिए और भी कदम उठाएंगे। 

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक