सीएम को शिकायत भेजने के बाद निजी अस्पताल पर FIR दर्ज, जाने पूरा मामला
बिलासपुर: नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही के बाद मौत मामले में शिकायत मुख्यमंत्री के पास पहुँचने पर पुलिस ने जांच के बाद निजी अस्पताल के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की है। मामला के बिलासपुर-घुमारवीं नेशनल हाईवे पर कोठी नामक स्थान पर संचालित एक निजी अस्पताल है। अस्पताल के मालिक और तीन डॉक्टर पर नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने पर एफ़आईआर दर्ज हुई है।

घुमारवीं उपमंडल के तहत कोट निवासी मुनेश राज शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को इस संबंध में शिकायत भेजकर कहा था कि पिछले वर्ष दिसंबर में उनकी पत्नी का कोठी स्थित निजी अस्पताल में प्रसव हुआ था जिससे उन्हें बेटा पैदा हुआ था। बेटे के पैदा होने के बाद उसके बीमार होने पर कुछ समय के लिए इसी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और बाद में छुट्टी दे दी।

कुछ दिन बाद दोबारा से बच्चे की तबीयत खराब हो गई तो उसे जिला हमीरपुर के भोटा स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का ऑपरेशन होना है। लेकिन परिजनों ने बच्चे को पीजीआई रेफर करवा लिया। पीजीआई में जनवरी माह में बच्चे की मौत हो गई। शिकायत में कहा गया है कि पीजीआई में बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि कोठी स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती थी, उसी से उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर को भेजी शिकायत में उन्होंने पुलिस जांच के बाद एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया था। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस से मिली शिकायत की प्रति के आधार पर ही एसपी बिलासपुर ने डीएसपी अजय ठाकुर से मामले की प्रारंभिक जांच करवाई और उसके बाद एफआईआर दर्ज हुई है।

