सीएम काफिले में कोरोना का हमला बरकरार 7 और कर्मी आए पॉज़िटिव
मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल कर्मियों पर कोरोना ने बड़ा प्रहार किया है। दिन तक 6 कर्मियों के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद 7 और कर्मी पॉज़िटिव पॉज़िटिव आए है। इनमें एक ड्राइवर और 12 सुरक्षाकर्मी शामिल है। यही नहीं कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता समारोह जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हुये थे, वहाँ परेड में भाग लेने वाले टुकड़ी के सभी 100 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। क्योंकि इस परेड को रिहर्सल करवाने वाले ड्रिल इंस्पेक्टर पॉज़िटिव आए है। जो कि निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।



