सीएचसी और पीएचसी में हुई 43 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति

Spread the love

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 43 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की है। इनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। इन्हें 26 हजार 250 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। प्रोत्साहन राशि अलग से मिलेगी। 43 मेडिकल ऑफिसरों में डॉ. साशा खान पीएचसी भपयार, अंतरा कौशल सीएच मंडप, डॉ. सुनीता देवी पीएचसी कुनिहार, अपूर्व सीएचसी डैहर, लक्षित सीएचसी जाच्छ, अदिति शर्मा पीएचसी बेकिधार, सुचित्रा सीएचसी अशला, डॉ. अविशा सीएचसी पंडोल, कनिका ठाकुर पीएचसी जगत, प्रतिभा कुमारी सीएचसी नेरवा, ईशा शर्मा पीएचसी बागा, वरुण गौतम पीएचसी कोट, रमेश कुमार पीएचसी राजगढ़, प्रकृति मखैक पीएचसी जारवा, अधीश गौतम सीएचसी गगल, श्रेया भौमिक सीएचसी गगल, अनुज कौशल पीएचसी ज्यूण, गौरव पीएचसी गौलवन, पुष्पलता सीएचसी पुह, आरुषि महाजन पीएचसी साजला, अभयंद्र ठाकुर सीएचसी लोहारघाट, दीक्षित पीएचसी चांदनी, रिया डोगरा पीएचसी रनधारा, रेखा यादव पीएचसी पीपली, राहुल शर्मा ईएसआई औषधालय बरोटीवाला, अभिषेक शर्मा पीएचसी लदौरी, अर्पणा धरोच पीएचसी मजवार, अनन्या ठाकुर पीएचसी कैन्नल भागरा, कुल प्रकाश सिंह सीएचसी चिरगांव, श्रवेता पीएचसी चरखाड़ी, प्रज्ञाप्रिक पीएचसी सैरी, हितेश धीमान पीएचसी जयदेवी, अभिषेक सीएच मनाली, यशिका शर्मा पीएचसी बस्सी, साहिल शर्मा पीएचसी कलबोग, दीपिका बैंश पीएचसी सरोआ, पुलकित शर्मा सीएचसी अरसू, सान्या जैन पीएचसी पनोग, नरेंद्र चंचल पीएचसी छतरी, सूर्यकांत सीएचसी स्वारघाट, डॉ. शारव मितल पीएचसी घाटू, पारिका सीएच जंजैहली और गोपाल कृष्ण को पीएचसी प्रच्छाद में तैनाती दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक