सिलेंडरों की कमी, दिल्ली नहीं भेजी जा सकी ऑक्सीजन
दिल्ली सरकार को हिमाचल से ऑक्सीजन की खेप नहीं भेजी जा सकी है। सिलेंडरों की कमी के चलते ऑक्सीजन की रीफिलिंग कंपनी नहीं कर पा रही है। मंगलवार को भी कालाअंब प्लांट में निजी जरूरत की ऑक्सीजन लेने पहुंच रहे लोगों की कतारें लगी रहीं। बताया जा रहा है कि बाहरी राज्यों के लोग ऑक्सीजन के सिलिंडर लेकर जा रहे हैं और उनका भंडारण घरों में कर रहे हैं ताकि आपात स्थिति में दिक्कत न हो। यही कारण है कि कंपनी के पास खाली सिलिंडर नहीं आ रहे हैं I
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का भरोसा दिलाया है। दिल्ली को हर रोज करीब एक हजार सिलिंडर भर कर देने हैं। पहले दिन कंपनी से सौ सिलिंडर भेजे जाने थे। कालाअंब ऑक्सीजन प्लांट के पुष्पेंद्र मित्तल ने कहा कि खाली सिलिंडर न होने से दिक्कत आ रही है। राज्य के उद्योग निदेशक हंस राज शर्मा ने बताया कि लोग ऑक्सीजन के सिलिंडर ले जा रहे हैं और खाली नहीं ला रहे हैं। इस कारण सिलिंडरों की कमी हो रही है।