सिरमौर: सड़क हादसे में दो युवकों की गई जान

नौहराधार-राजगढ़ मार्ग में एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कार खाई में गिरी देखी। जिसके बाद पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। मौका पर मिली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को खाई से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे में विवेक (25)पुत्र धर्मपाल और साहिल (21)पुत्र रणदेव सिंह निवासी छोगटाली पंचायत की मौत हो गई है। राजगढ़ पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।




