जानकारी के अनुसार एक वैक्सीन का तो इंसानों पर ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है, ताकि इसके असर का पता लगाया जा सके। कोरोना वायरस के टीके के लिय इंसानों के शरीर की भी जरूरत को देखते हुए देश व् प्रदेशो से कई दानवीर अपना शरीर दान करने के लिय आगे आये है जिसमे से जिला सिरमौर राजगढ़ की साथ लगती ग्राम पंचयात कोटला बांगी के गाँव जघेड के स्थानीय निवासी सुनील रोशन भी आगे आये है सुनील ने बताया की उन्होंने पी एम ओ ऑफिस में मेल के माध्यम से अपने शरीर को कोरोना का टीका यानी वैक्सीन की टेस्टिंग के लिय कहा है। सुनील रोशन के इस सराहनीय कार्य की समूचे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।