सिरमौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना के कारण मौत
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ने के साथ साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिला सिरमौर में 70 साल की कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते महिला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया था। वह अन्य डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। इलाज के दौरान महिला ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया। महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। शुक्रवार को स्वस्थ्य विभाग टीम की देखरेख में कोविड गाइडलाइन के तहत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिरमौर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने मामले की पुष्टि की है। बता दे प्रदेश में अब तक 47 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है।