सिरमौर में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
सिरमौर में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इन 10 मामलों में 6 गोविंंदगढ़ मोहल्ला नाहन से तथा 4 पावंटा साहिब से संबंधित है। जिला दंडाधिकारी डॉ आरके परूथी ने बताया कि गोविंंदगढ़ मौहल्ला नाहन के 6 नए पॉजिटिव आए मामलों में 1 पुरूष जिसकी उम्र 30 वर्ष है तथा 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 14 से 55 वर्ष के बीच है।
पावंटा साहिब के चार कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3 वैली आयरन से संबंधित हैं जिनकी उम्र 18, 19 और 35 वर्ष है। इसके अतिरिक्त, पावंटा साहिब के कुंज विहार से एक 32 वर्षीय महिला कि रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिसके संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 188 हो गई है।