सिरमौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन से मलबे में दबे मजदूर, तीन की मौत

Spread the love

सिरमौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन से मलबे में दबे मजदूर, तीन की मौत

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। पहाड़ से भूस्खलन होने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य 1350 करोड़ रूपए की लागत से चल रहा है। नेशनल हाईवे को बनाने के लिए चार कम्पनियां जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शिलाई से मिनस पुल तक 25 किलोमीटर का कार्य धतरवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी कर रही है। सोमवार मिनस के पास नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में कुछ लोग काम में जुटे हुए थे। अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया।

जिस कारण 3 लोग मलबे के बीच दफन हो गए। भूस्खलन होते ही आसपास में काम कर रहे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए तथा मलबे से घायलों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि 2 लोगों ने चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही शिलाई के थाना प्रभारी मस्तराम पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की शिलाई के मिनस के पास नेशनल हाईवे में काम करते समय भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक