Third Eye Today News

सिरमौर के विधायक और कसौली के कांग्रेस नेता की बैठक, राजनीति का तड़का

Spread the love

सिरमौर के भाजपा नेता व कसौली के कांग्रेस नेता की हुई बैठक से राजनीति हुई गर्म
– भाजपा के शामिल होने की शुरू हुई चर्चा
– कुमारहट्टी में हुई बैठक
सोलन, विधानसभा चुनाव से पहले जिला सोलन की राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस व भाजपा नेताओं की अलग ही खिचड़ी पक रही है। जिला सिरमौर के एक बड़े भाजपा नेता की कसौली निर्वाचन क्षेत्र के साथ कुमारहट्टी में एक बैठक हुई। इस बैठक के कई राजनीतिक मायनें लगाए जा रहे है। इससे जोड़ – तोड़ से भी देखा जा रहा है । इस मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता की भाजपा में शामिल होने की चर्चा भी शुरू हो गई है। हालांकि यह क्लीयर नहीं हुआ है कि करीब आधा घंटा चली इस बैठक में चर्चा क्या रही। सबसे बड़ी बात यह है इस बैठक में इन दो नेताओं के अलावा वहां पर कोई तीसरा शामिल नहीं था। यही कारण है कि यह गठबंधन किसी की समझ में नही आ रहा है। इसे कांग्रेस में सेंधमारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा ने पिछले दिनों आप में सेंध लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को ही पार्टी में शामिल कर दिया था। अब यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पार्टी की ओर से भाजपा नेता की कांग्रेस नेता से बातचीत करने की ड्यूटी लगी है या फिर अपने स्तर पर ही इस काम में जुट गए है ताकि पार्टी में एक मजबूत नेता के रूप उभर सके। भाजपा कसौली निर्वाचन क्षेत्र में लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीती है। ऐसे में लगता नहीं की पार्टी ने वहां पर कांग्रेस नेताओं से बातचीत करने के लिए किसी के लिए ड्यूटी लगाई हो। पार्टी को ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में मेहनत की जरूरत है जहां पर जीत नहीं मिल रही है लेकिन इस मुलाकात ने नए राजनीतिक समीकरण बना दिए है। इसके कसौली की ही नहीं बल्कि सोलन की राजनीति भी प्रभावित हो सकती है।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मुलाकात की कोई जानकारी नहीं है। चुनावी वर्ष है और इस तरह की कई चर्चाएं होती रहेगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कपूर ङ्क्षसह वर्मा ने बताया कि उन्हें भी इस बैठक की कोई जानकारी नहीं है। कसौली में भाजपा मजबूत है। विधानसाा चुनाव में भाजपा कसौली में जीत का चौका लगाएगी। इसके कारण भी हो सकता है कि कोई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क साध रहा हो लेकिन उन्हें इस प्रकार की मुलाकात की कोई सूचना नहीं है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक