सिरमौर के बाद मंडी में कोरोना का बड़ा हमला, एक साथ 21 मामले आए सामने
जिला सिरमौर के बाद मंडी जिला में बुधवार को कोरोना ने बड़ा हमला बोला है। मंडी जिला में एक साथ 21 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 11 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 9 वर्ष की बच्ची सहित 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। वहीं आज सिरमौर के पांवटा साहिब में भी एक साथ 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 5 मामले ग्राम पंचायत पीपली वाला के है, जबकि फ्रेंड कॉलोनी, सब्जी मंडी, बद्रीपुर से भी संक्रमण के मामले पाए गए हैं।




