सियासत: आम आदमी पार्टी के तीन पदाधिकारियों ने थामा हिमाचल कांग्रेस का हाथ
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के तीन वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सोमवार को तीनों नेताओं ने नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। धर्मपुर से आप के प्रदेश के सचिव व प्रवक्ता सुरेंद्र बंधू, सिराज से प्रदेश सचिव व प्रवक्ता संतराम और लाहौल-स्पीति से आप के सदस्य व अधिवक्ता विक्टर धिस्सा ने कांग्रेस का हाथ थामा।