सानिया मिर्जा ने जीता होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट का महिला डबल्स

दो साल के ब्रेक के बाद कोर्ट में उतरी सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल में शानदार वापसी की है। सानिया मिर्जा ने आज होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट के महिला डबल्स के फाइनल में जीत दर्ज की है। सानिया ने अपनी यूक्रेन की साथी नादिया किचेनोक के साथ मिलकर चीनी जोड़ी झांग शुई और पेंग शुई को 6-4 , 6-4 से मात दी। सानिया और नादिया ने पहले गेम में ही चीनी खिलाड़ियों की सर्विस तोड़ी लेकिन अगले गेम में उन्होंने सर्विस गंवा दी। दोनों जोड़ियों के बीच इसके बाद 4-4 तक करीबी मुकाबला देखने को मिला। सानिया और नादिया को नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट मिला जिसके बाद उन्होंने आसानी से पहला सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में चीनी जोड़ी ने की वापसी की कोशिशचीनी जोड़ी का खेल दूसरे सेट के शुरू में भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने तीसरे गेम में सर्विस गंवा दी। उन्होंने हालांकि ब्रेक प्वाइंट लेकर फिर से वापसी की। सानिया और नादिया छठे गेम में 0-30 से पीछे थी लेकिन पेंग और झांग ने उन्हें सर्विस बचाये रखने का मौका दिया। इससे भारत और उक्रेन की जोड़ी ने 4-2 से बढ़त बनाई। चीनी टीम ने हालांकि संघर्ष जारी रखा और आठवें गेम में ब्रेक प्वाइंट से स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।



