साइबर ठगों के निशाने पर हिमाचल प्रदेश

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में सात माह में साइबर ठगों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से 44 करोड़ ठग लिए हैं। प्रदेश में हर दूसरे दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में पिछले चार साल की तुलना में चार गुना साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। स्टेट सीआईटी के साइबर सेल के विश्लेषण में हिमाचल में बढ़ रहे साइबर क्राइम के आंकड़ों का खुलासा हुआ है। लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए एक ओर जहां साइबर पुलिस समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके जागरूक कर रही है। साइबर पुलिस की विश्लेषण में खुलासा हुआ है कि हर दूसरे दिन साइबर ठग लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस साल में अब तक साइबर क्राइम की पांच हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जबकि साइबर ठगी और आईटी एक्ट के 110 मामले दर्ज किए हैं।

शातिरों ने प्रदेश की जनता से जुलाई माह तक 44 करोड़ रुपए की राशि ठगी है। प्रदेश के साइबर थानों में जुलाई माह तक इसमें साइबर थाना शिमला में 16.5 करोड़, साइबर थाना मंडी में 17.5 और धर्मशाला साइबर थाना दस करोड़ की ठगी के मामले दर्ज किए हैं। गौर हो कि वर्ष 2019, 2020, 2021 में साइबर क्राइम की शिकायतों को रोजना का आंकड़ा 11 था, वहीं 2023 में बढकऱ रोजना 23 शिकायतों तक पहुंचा और अब 2024 में बढकऱ रोजाना 260 शिकायतों तक पहुंच गया है। इसके अलावा अगर साइबर क्राइम की आईटी एक्ट की बात करें तो एक सप्ताह में 375 शिकायतें साइबर पुलिस के पास आ रही है। साइबर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। -एचडीएम

फोन हैक कर खाते से पैसे उड़ा रहे शातिर

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि जो लोग इन ठगों की बातों में आकर अपनी बैंक डिटेल या कोई अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी इनको शेयर कर देता है, तो साइबर ठग उसकी सहायता से उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति इन ठगों के कहने पर कोई ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर लेता है, तो फिर ये ठग फोन हैक करके बैंक अकाउंट से पैस उड़ा लेते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक