साइकिल के गोदाम में धमाके के बाद लगी आग, लाखों का नुकसान

कांगड़ा में कॉलेज रोड पर एक साइकिल के गोदाम में आज सुबह आग भड़क गई। सुबह करीब 5 बजे मेहरा साइकिल वर्कर्स के गोदाम में जबरदस्त धामाका हुआ और छत करीब 40 फीट ऊपर तक उड़ गई। इस घटना में डीएवी कॉलेज तथा महाराजा रेस्टोरेंट के शीशे टूट गए। साथ लगती चाय की दुकान भी तबाह हो गई। इस दौरान आग एकाएक विकराल हो गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम ने कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बाजार में आग भयंकर रूप ले सकती थी। गोदाम मालिक की ओर से 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर मुआयना करने पहुंचे तहसीलदार विजय कुमार ने पीड़ित को दस हजार की फौरी राहत प्रदान की है साइकिल गोदाम के मालिक ने किसी द्वारा बारूद से धमाका करने की आशंका व्यक्त की है।

