सांगला सम्पर्क मार्ग पर वाहन दुर्घनाग्रस्त चालक की मौत, महिला घा.य.ल.
पुलिस सूत्रों से मिली सूचना अनुसार गाड़ी न0 HP 06A0 732 सांगला से कड़छम की तरफ़ जा रही थी,और पालिंगचे के पास दुर्घनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे जा गिरी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। इस दुर्घटना में चालक चरन सिंह पुत्र इन्द्र लाल गांव व डाकघर सांगला जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई तथा दूसरा ज्ञान कुमारी w/o जोगिंद्र सिंह गांव रंगारी पोस्ट आफिस सराहन जिला शिमला उम्र 43 घायल हुई है जिसका उपचार CHC सांगला में चल रहा है। पुलिस द्वारा चरन सिंह जिसकी इस हादसे में मौके पर ही मृत्यु हुई है जिसे CHC सांगला लाया गया है।