सलोगड़ा मेले मे चल रहा जुआ, मेला कमेटी खामोश
सोलन के सलोगड़ा में चल रहे 3 दिवसीय बृजेश्वर महादेव मेले के दूसरे दिन जमकर जुआ चला । लोग आए व अपनी जेब ढीली करके यहां से जाते रहे लेकिन किसी ने भी इन्हे रोकने की कोशिश नहीं की । ऐसा नहीं की इसकी जानकारी मेला कमेटी को नहीं थी लेकिन वो सब अपनी आँखों के सामने ये सब देखते रहे । कुछ पैसे की खातिर आयोजकों ने सरेआम जुआ खेलने की अनुमति दी व लोगों को खाली जेब घर जाने को मजबूर किया । मेले मे जुए के 3 स्टाल लगे हुए थे जिसमे एक जुए मे नंबर पर पैसे लगाने तो दूसरे मे पान, चिड़ी, ईंट (ताश के पतों) पर पैसे लगाने का व तीसरे में मग के नीचे अंडर 5 या अबव 5 को लेकर पैसा लगाया जा रहा है । बड़े तो इसका शिकार हो ही रहे है छोटे बच्चे भी इन स्टालों पर अपने आपको लुटता देख रहे है । बृजेश्वर महादेव के नाम पर होने वाले इस मेले मे चल रहे जुए को लेकर लोग मेले कमेटी पर सवालिया निशान लगा रहे है वहीं ऐसे लोग अभी भी पुलिस की नजर से दूर है ये बात भी समझ से परे है ।