सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की पॉलिटिकल एंट्री, शिवसेना में हुये शामिल
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान(Salaman Khan) के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने शिवसेना (Shiv Sena) पार्टी ज्वाइन कर ली है। शिवसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह सूचना साझा की है। गुरमीत सिंह शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
अभिनेते सलमान खान जी यांचे निष्ठावंत व विश्वासू गुरमीत सिंग उर्फ शेरा जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी येथे शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि युवासेनाप्रमुख @AUThackeray यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. pic.twitter.com/UQ2YN4CAnp
— ShivSena – शिवसेना (@ShivSena) October 18, 2019
गौरतलब है कि शेरा ऐसे वक्त शिवसेना में शामिल हुए हैं जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महज 3 दिन दूर है। बता दे शेरा लंबे समय से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। शेरा पिछले 20 सालों से सलमान खान के पीछे उनकी परछाई की तरह रहते हैं। सलमान भी उन्हें अपने परिवार से कम नहीं मानते। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है।