सर्दी के मौसम में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, 3 जनवरी रहा सबसे गर्म दिन

Spread the love

 सर्दी के मौसम में हिमाचल प्रदेश के लोगों को  गर्मी का एहसास हो रहा है। 3 जनवरी 2025 का दिन शिमला के इतिहास में जनवरी महीने का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह पिछले 19 सालों में सबसे अधिक तापमान है। इससे पहले 30 जनवरी 2006 को शिमला में 21.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था।प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 4 से 7 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह से 2001 और 2009 के बाद शिमला में 11.5 और मनाली में 12.7 डिग्री न्यूनतम तापमान जनवरी महीने में दूसरा उच्चतम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 6 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, खासकर बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए। शिमला और आसपास के इलाकों में सर्दी के मौसम में इस तरह की गर्मी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दर्शाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में भी बढ़ सकती हैं।

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बर्फबारी और बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन और जोखिम की संभावना बढ़ सकती है। शिमला का यह तापमान रिकॉर्ड न केवल असामान्य है, बल्कि सर्दियों के पारंपरिक मिजाज को भी चुनौती देता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक