सर्दियों में हिमाचल घूमना हुआ सस्ता, HPTDC ने जारी किया विंटर पैकेज

Spread the love

सूबे की बर्फीली वादियों का दीदार करने का सपना देखने वाले सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने सर्दियों के मौसम में सैलानियों के लिए विशेष विंटर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत 3 जनवरी से 15 अप्रैल 2025 तक प्रदेश के अधिकांश होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

हालांकि कुछ होटलों को इस छूट से बाहर रखा गया है, लेकिन शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर निगम के होटलों में पर्यटक इस विशेष पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

किन होटलों में कितनी छूट…. 20 फीसदी छूट वाले होटल
एचपीटीडीसी के कई प्रमुख होटलों में पर्यटकों को 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। इनमें शिमला का होटल होलीडे होम, धर्मशाला का होटल धौलाधार, मैक्लोडगंज का होटल भागसू और मनाली का होटल रोहतांग मनालसू शामिल हैं। इसके अलावा सुंदरनगर के द सुकेत, रामपुर के बुशहर रिजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, चामुंडा के यात्री निवास और हमीरपुर के होटल हमीर भी इस सूची में हैं।

30 फीसदी छूट वाले होटल
कुछ होटलों में पर्यटकों को 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इनमें धर्मशाला का होटल कुणाल, रोहड़ू का होटल चांशल, पांवटा साहिब का होटल यमुना, पालमपुर का द न्यूगल होटल, और चंबा का होटल इरावती शामिल हैं। इसके अलावा शिमला के होटल पीटरहॉफ, स्वारघाट का हिल टॉप और बिलासपुर के लेक व्यू होटल भी इस श्रेणी में आते हैं।

40 फीसदी छूट वाले होटल
40 फीसदी की छूट का लाभ उठाने वाले होटलों में फागू का एप्पल ब्लॉसम, नालदेहरा का गोल्फ ग्लेड, चायल का होटल पैलेस, खड़ापत्थर का होटल गिरीगंगा और डलहौजी का होटल मणिमहेश प्रमुख हैं। इसके अलावा भरमौर का गौरीकुंड, सराहन का होटल श्रीखंड और खज्जियार का होटल देवधर भी इस सूची में शामिल हैं।

इन होटलों पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट
कुछ होटलों को इस विशेष छूट से बाहर रखा गया है। इनमें शिमला का विल्ली पार्क, चंबा का चंपक, काजा का स्पीति, केलांग का चंद्रभागा और कल्पा का किन्नर कैलाश होटल शामिल हैं।

कहां और कैसे करें बुकिंग
हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि यह पैकेज पर्यटकों को किफायती दरों पर आरामदायक होटलों में ठहरने का अवसर देने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों की रेट लिस्ट और बुकिंग की जानकारी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पर्यटक वहां से आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।

बता दें कि क्रिसमस और नववर्ष के बाद हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में आमतौर पर कमी देखी जाती है। ऐसे में एचपीटीडीसी ने इस विशेष ऑफर के माध्यम से सर्दियों के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने की पहल की है। प्रदेश में शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे स्थानों पर बर्फबारी के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। इस साल विशेष छूट के चलते इन स्थानों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक