सर्दियों में हिमाचल घूमना हुआ सस्ता, HPTDC ने जारी किया विंटर पैकेज
सूबे की बर्फीली वादियों का दीदार करने का सपना देखने वाले सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने सर्दियों के मौसम में सैलानियों के लिए विशेष विंटर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत 3 जनवरी से 15 अप्रैल 2025 तक प्रदेश के अधिकांश होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
हालांकि कुछ होटलों को इस छूट से बाहर रखा गया है, लेकिन शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर निगम के होटलों में पर्यटक इस विशेष पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
किन होटलों में कितनी छूट…. 20 फीसदी छूट वाले होटल
एचपीटीडीसी के कई प्रमुख होटलों में पर्यटकों को 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। इनमें शिमला का होटल होलीडे होम, धर्मशाला का होटल धौलाधार, मैक्लोडगंज का होटल भागसू और मनाली का होटल रोहतांग मनालसू शामिल हैं। इसके अलावा सुंदरनगर के द सुकेत, रामपुर के बुशहर रिजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, चामुंडा के यात्री निवास और हमीरपुर के होटल हमीर भी इस सूची में हैं।