सराज घाटी में 7 कमरों के स्लेट पोश मकान में भड़की आग, सब जलकर राख
जनपद के सराज घाटी में 7 कमरों के स्लेट पोश मकान में आगजनी की घटना की सामने आई है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रभावित परिवार का घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। गाड़ागुसैन की तहत आने वाली ग्राम पंचायत जुफर कोट के गांव कटगाड़ में तुलसी राम के मकान में बीती देर रात को यह घटना पेश आई है। आग किन कारणों से भड़की फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को आगजनी की यह घटना पेश आई तो घर के सभी सदस्य नीचे वाली मंजिल में मौजूद थे और जान बचाकर बाहर निकले। आसपास के लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो आग पर नियंत्रण पाने के लिए दौड़े। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया।
पंचायत प्रधान तुलसी राम ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरसक प्रयास किया लेकिन आग के भयंकर रूप के आगे सभी बेबस दिखे। उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी, लेकिन गांव में सड़क न होने के कारण विभाग की टीम समय पर मौके पर पहुंच न सकी।
राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस घटना में पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हो गया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार की शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि घटना के आगामी जांच जारी है।