Third Eye Today News

सरकार व विभाग कर रहा है प्रवक्ताओं की अनदेखी: संघ

Spread the love

हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सोलन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) सुबाथू में जिला अध्यक्ष  चंद्रदेव ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव भगत राम जगोटा ने किया। बैठक में प्रवक्ताओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रवक्ता संघ ने सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा प्रवक्ताओं की समस्याओं पर अनदेखी करने की बात कही।

सभी साथियों ने एकमत होकर सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने की बात कही। प्रवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार शर्मा एवं रविंद्र कुमार वर्मा, संगठन मंत्री जय लाल तथा अन्य पदाधिकारियों में कमलेश कुमार शर्मा, कल्पना परमार, देवी चंद, अंकित कौंडल, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सोहन लाल, पवन कुमार शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा, हरि सिंह और लोकेंद्र माजटा भी उपस्थित रहे।


क्या है प्रवक्ता संघ की प्रमुख मांगे….
प्रवक्ता संघ ने सरकार से प्रधानाचार्य पदोन्नति की सूची जल्दी से जल्दी जारी करने की मांग की और पदोन्नति कोटा 50 फीसदी से बढ़ाकर 90 करने की मांग की। डीए की बकाया किश्तों को शीघ्रातिशीघ्र देने की भी मांग की। 2016 के वेतन आयोग के तहत बकाया एरियर जारी करने की मांग की। युक्तिकरण की प्रक्रिया के तहत युक्तिकरण के लिए 1:40 की रेशों के तहत शिक्षकों करने की भी मांग की। इसके अलावा प्रवक्ताओं से अतिरिक्त कार्यों से मुक्त किया जाए ताकि वे सही ढंग से अपना शिक्षण कार्य कर सकें। इसके साथ ही 10 मई 2025 को हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ के जिला स्तरीय चुनाव और सदस्यता अभियान शुरू करने पर भी विचार विमर्श किया गया। जिलाअध्यक्ष चन्द्र देव ठाकुर ने जिला सोलन के प्रवक्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक