सरकार ने CAPF कैंटीन में स्वदेशी सामान बेचने के आदेश लिया वापस
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) की कैंटीन में केवल स्वदेशी सामान बेचने के आदेश को गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने गुरुवार फिलहाल रोक लगा दी है। सरकार ने 15 मई को आदेश दिया था कि Central Armed Police Forces (CAPF) की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ स्वदेशी सामान ही बिकेगा। ये सामान Khadi and Village Industries Commission (KVIC) के जरिए खरीदा जाएगा।