सरकार ने कई विभागीय योजनायें महिलाओं के हित के लिए चलाई : पवन नैय्यर

Spread the love

आज जिलास्तरीय प्रधानमंत्री मात्रु वन्दना सप्ताह (1th-7th) समापन  समारोह कल्याण भवन करियां में मनाया गया I कार्यक्रम में माननीय विधायक पवन नैय्यर मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए I जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश चोधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर सिंह वर्मा  तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोहर नाथ ने मुख्यतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया I कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश चोधरी ने बताया कि आज योजना के तहत सप्ताह का समापन देशभर के साथ साथ चम्बा में भी मनाया ज रहा है I उन्होंने बताया कि अब योजना में पहले बच्चे के साथ अब दूसरी संतान बेटी होने पर भी सरकार की ओर से छह हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन क रूप में दी जाएगी I  योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य रूप से बैंक केवाईसी अपडेट करनी होगी | ऐसा नही करने वालों को योजना के तहत दी जाने वाली राशि खाते में नही भेजी जाएगी | उन्होंने यह भी कहा कि महिलएं अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं |मनोहर नाथ जिला कार्यक्रम समन्वयक ने मुख्यतिथि विधायक पवन नैय्यर को टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया I  मनोहर नाथ ने  प्रधान मंत्री मात्रु बंदना योजना के अंतगर्त मिलने वाले उदेश्य और लाभ के बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतगर्त जच्चा –बच्चा  स्वास्थ्य सम्बन्धी विशिष्ट शर्तों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में सीधे 5,000/- रुपये की नक़द राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी | पहली क़िस्त  1000/- रूपए  गर्भधारण के समय से पंजीकरण के बाद, दूसरी क़िस्त  2,000/- रुपये  प्रसवपूर्व जांच के उपरांत तथा तीसरी क़िस्त  2,000/-रूपए  बच्चे के जन्म के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जायेगा | जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोहर नाथ ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को बताया की वो अपने अपने क्षेत्र में आने बाली गर्भवती महिलाओं को समय पर पंजीकृत करवाए ताकि वो इस योजना का लाभ उठा सके | इसके आलावा गृह भ्रमण के दौरान वो इस योजना का प्रचार – प्रसार करती रहे, ताकि कोई भी महिला इस योजन से  वंचित न रह जाए |

विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सरकार ने कई विभागीय योजनायें महिलाओं के हित के लिए चलाई हैं | उनमे से एक हैं प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना  जिसके अंतगर्त पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं | इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी 2017 को की थी |  उन्होंने कहा कि आज भी भारत में अल्पपोषण प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता हैं | आर्थिक एवं सामाजिक तंगी के कारण कई महिलाएं अपनी गर्भावस्था के आखिरी दिनों तक अपने परिवार के लिए जीविका अर्जित करना जारी रखती हैं |  लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो अपने स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान नही दे पाती | इसके आलावा वो बच्चो को जन्म देने के तुरंत बाद काम करना शुरू कर देती हैं जबकि उनका शरीर काम करने के लिए तैयार नहीं हो होता हैं |  विधायक पवन नैय्यर ने ये भी बताया की अब महिलाएं प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना की जानकारी के लिए 104 फ़ोन न० पर प्राप्त कर सकती हैं |इस मौके पर पवन नय्यर ने प्रथम स्थान पर बेहतर कार्य करने पर भरमौर के बाल विकास परियोजना अधिकारी को सम्मानित किया I परियोजना स्तर पर दूसरे स्थान पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी तथा तीसरे स्थान पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा को सम्मानित किया I सर्किल स्तर पर प्रथम स्थान पर बाथरी द्वितीय स्थान पर रायपुर तथा तीसरे स्थान पर सरोल रहा I इस मौके पर प्रथम, दुसरे ओर तीसरे स्थान पर सुनील कुमारी आंगनवाडी कार्यकर्ता, कंचन कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कालोनी खैरी तथा गेहरा तथा भरमोर की आंगनवाडी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया Iकार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर सिंह वर्मा, विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान चम्बा, धर्मवीर अतिरिक्त कार्यभार बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी, भरमौर से विनोद कुमार खंड समन्वयक पोषण अभियान, संजय कुमार खंड समन्वयक पोषण अभियान मैहला, विकास कुमार खंड समन्वयक चुवाड़ी  ओर बाल विकास परियोजना कार्यालय चम्बा से चौकस शर्मा ओर  कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ताएं तथा  गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक