सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पात्र व्यक्ति उठाए लाभ – कुलदीप गुलेरिया

Spread the love

बिलासपुर 11 जनवरी:- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत पनोह और औहर तथा महासंगम थिएटर गु्रप के कलकारों ने ग्राम पंचायत शिहड़ा और ओयल में हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया ने कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा उनसे आग्रह किया कि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाए और आस-पास के पात्र व्यक्तियों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
कलाकारों ने प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बेटी है अनमोल योजना के बारे में बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में जन्मी बेटियों के जन्म पर 12 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जा रही थी जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब 21 हजार रुपए कर दिया है। लोगों को अवगत करवाया गया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शगुन योजना बीपीएल परिवारों में जन्मी कन्याओं के विवाह के लिए 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय पर भी लोगों को जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सामाजिक दूरी का पालन करें।  
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर तथा सहारा योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में औहर पंचायत के प्रधान प्रेमलता ने ग्रामीणों को अपिल की कि ग्राम सभाओं में आए ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान पनोह शर्मिला, उप प्रधान बेसरियां राम, ग्राम पंचायत प्रधान औहर प्रेमलता, उप प्रधान वर्धन, सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक