सरकार की कैबिनट की बैठक कल होंगे कई, महत्वपूर्ण फैसले
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक कल आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा होगी। इसमें धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में रिक्तियों के बारे में भी निर्णय हो सकते हैं।
वहीं हिमाचल में 18 नए उद्योगों को मंजूरी के प्रस्ताव सिंगल विंडो की बैठक में लाए जाएंगे। यह बैठक 25 अक्तूबर को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुलाई गई है। इसमें नए उद्योगों सहित उद्योगों के विस्तार के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। फार्मा के पुराने उद्योगों के विस्तार के प्रस्ताव सरकार के पास लंबित हैं। इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में फार्मा उद्योग में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।