भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से डा.राजीव बिन्दल के त्यागपत्र से सरकार की परेशानी कम नहीं बल्कि बढ़ी है। विपक्ष ने उनके इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पर इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में कथित भ्रष्टाचार की कथित ऑडियो 20 व 21 मई के बीच में वायरल हुई थी लेकिन 17 से 18 दिन बीत जाने के बाद भी जांच में बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। अब तक विजीलेंस जांच में किसी भी नेता की भूमिका सामने नहीं आई है।
