सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब आनलाइन पढ़ाई के साथ प्राणायाम और योग क्रियाएं भी सीखेंगे
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब आनलाइन पढ़ाई के साथ योग क्रियाएं भी सीखेंगे। कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हिम तत्पर शिक्षा के साथ योग कार्यक्रम शुरू किया है। आर्ट आफ लिविंग संस्था के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आर्ट आफ लिविंग संस्था के संस्थापक व अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने कहा कि जिस तरह दांतों की सफाई जरूरी है इसी तरह मेंटल यानी मानसिक सफाई भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए योग से शरीरिक व मानसिक रूप से शक्ति मिलती है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

