सरकारी सीमेंट से कर रहा था निर्माण, पुलिस ने किया मामला दर्ज
सोलन जिले में परवाणु पुलिस ने एक निजी मकान के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में सरकारी सीमेंट जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार परवाणु थाना के प्रभारी रविन्द्रत कुमार को गुप्त सुचना मिली कि सैक्टर-1 परवाणू कामली पुल के नजदीक एसके सोनी के नव निर्मित मकान का काम करने वाला ठेकेदार मनोहर लाल अवैध रूप से सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 40 बेग सरकारी सीमेंट के बरामद किये। जिसका ठेकेदार व मकान मालिक कोई बिल व परमिट नहीं पेश कर सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस जाँच में जुटी है कि यह सीमेंट कहा से आया और किस की मिली भगत से यह यहाँ पहुंचा।



