सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वीक और पचास फीसदी क्षमता के साथ होगा काम

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जयराम सरकार ने नई बंदिशें लगा दी हैं। शादी व अन्य सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में अब पचास लोग ही शामिल हो पाएंगे। चाहे आयोजन किसी हाल आदि में हो या फिर बाहर खुले में हो। वहीं,अंतिम संस्कार में भी पचास लोग शामिल हो सकेंगे। सरकारी दफ्तरों में भी पचास फीसदी क्षमता के साथ काम होगा। साथ ही फाइव डे वीक पर को लेकर फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के सभी बाजार रविवार के दिन बंद रहेंगे।

इसके अलावा बसों में भी पचास फीसदी क्षमता से सवारियां बैठ सकेंगी। हिमाचल में नवरात्र के बाद मंदिरों को भी बंद कर दिया जाएगा। यह निर्णय सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में लिए गए हैं।


