समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर मुख्य सचिव नाराज, दिए ये निर्देश
प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँच रहे हैं। यह मामला मुख्यमंत्री तक के संज्ञान में आया है। इस पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने ऑर्डर जारी कर अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए है। अनिल खाची ने कहा कि प्रदेश में कार्यालयों के खुलने का समय 10 बजे है लेकिन देखा जा रहा है कि सचिव स्तर तक के अधिकारी भी 10:30 बजे तक अपनी सीट पर उपलब्ध नहीं होते। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस बात को नोट किया है अतः सभी अधिकारी सुबह 10 बजे अपने कार्यालय में पहुंचे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की अटेंडेंस भी चैक करे।