समन्वय कार्यक्रम में पाइनग्रोव स्कूल स्कूल का बेहतर प्रदर्शन…
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने सोलन पब्लिक स्कूल-सोलन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक उत्सव ‘समन्वय’ में अपनी उपस्थिति दर्ज की। कला के विभिन्न रूपों के इस उत्कृष्ट आयोजन में कुल 15 प्रतिभागी स्कूलों ने भाग लिया। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के कला में पारंगत विद्यार्थियों नें इस उत्सव की ‘क्रिएटिव स्पार्क कला प्रतियोगिता’ में भाग लिया। प्रतियोगिता को दो विभिन्न वर्गों -जूनियर और सीनियर में विभाजित किया गया था। तत्काल दिए गए विषय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आजादी के 75वें वर्ष, पृथ्वी और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण, दैनिक जीवन में तनाव था। प्रतिभागियों नें अपने-अपने कौशल एवं रूचि अनुसार शीर्षक का चयन किया ।‘समन्वय’ उत्सव की ‘क्रिएटिव स्पार्क कला प्रतियोगिता’ में जूनियर वर्ग में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की कक्षा 6 की दीपांगना वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के ही कक्षा 11 वाणिज्य संकाय के युवराज शर्मा नें सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया