सभी स्कूलों को आपदा पर तैयार करना होगा प्लान, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
स्कूलों को अपने स्कूल में आपदा के दौरान अपना, विद्यार्थियों का बचाव, प्राथमिक उपचार सहित अन्य आपातकाल व्यवस्था के प्लान को तैयार करना होगा।
प्रदेश के सभी प्राथमिक से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को अपना आपदा प्लान तैयार करना होगा। इसे शिक्षा निदेशालय को नवंबर तक स्कूल सेफ्टी एप पर अपलोड भी करना होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने भी स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिए है। इसमें अभी तक प्रदेश भर से 2300 स्कूलों ने जानकारी एप पर अपलोड कर दी है।स्कूलों को अपने स्कूल में आपदा के दौरान अपना, विद्यार्थियों का बचाव, प्राथमिक उपचार सहित अन्य आपातकाल व्यवस्था के प्लान को तैयार करना होगा। इसमें स्कूल में प्रवेश और आपातकाल द्वार की व्यवस्था, आग से निपटने वाले यंत्र, समेत स्कूलों में रखे भारी सामान को रखने की व्यवस्था समेत अन्य कई विषय की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा स्कूलों में आपदा कमेटी को गठित करना अनिवार्य किया गया है।
इसमें शिक्षक और विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। एप में यह भी जानकारी अपलोड करनी होगी कि स्कूल के कितने शिक्षकों ने आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है और कितनी अध्यापकों और विद्यार्थियों की संख्या है। यह निर्णय शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया गया ताकि आपदा के दौरान समय पर सुरक्षा, बचाव और राहत कार्य किया जा सके।
शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी ने बताया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को आपदा प्लान तैयार करने को कहा है। इसे सभी स्कूलों को स्कूल सेफ्टी एप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।