Third Eye Today News

सभी बैंक निर्धारित लक्ष्यों को समय पर करें पूरा : एलआर वर्मा

Spread the love

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने सिरमौर जिला के सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि सभी बैंक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण प्रायोजित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक इस प्रकार से अपना कार्य निष्पादित करें कि सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा गत सांय नाहन में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  एलआर वर्मा ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम व शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत विभिन्न मामलों में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक स्वीकृत मामलों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।

 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि बैंकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऋण योजना के अंतर्गत 2504.37 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें जिले में माह सितंबर 2023 तक 1594. 86 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया है जो कि 64 प्रतिशत है। उन्होंने बैंकों द्वारा कृषि ऋण वितरण पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी बैंक विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, पंजाब, नेशनल बैंक, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक इस पर ज्यादा ध्यान दें और इस बारे शाखा स्तर पर विश्लेषण करें।

एलआर. वर्मा ने बैंकों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति योजनाएं, सुरक्षा बीमा योजना, शिक्षा ऋण योजना से संबंधित जानकारी बैंकों द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाये।
नाबार्ड की 2024-25 की संभावित वार्षिक ऋण योजना जारी

  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने नाबार्ड की वार्षिक संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25  को भी जारी किया, जिसमें प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2842.14 करोड़ रुपए के ऋण का संभावित आकलन किया गया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विक्रमजीत सिंह ने योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

एजीएम आरबीआई शिमला आशीष शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की कार्यवाही में शामिल हुए।  महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र साक्षी सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक