सभी जिलों के एसपी को बच्चा चोरी के अफवाहों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश में बच्चा चोरी गिरोह की अफवाहों के कारण लोगों से मारपीट की घटना सामने आ रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। गलत अफवाह फैलाने और गलत सूचना का प्रसार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्हालांकि प्रदेश में अभी तक एक भी बच्चे के चोरी होने की सूचना नहीं दर्ज हुई है। बावजूद इसके कुल्लू, शिमला, सोलन व कांगड़ा समेत कई स्थानों पर बच्चा चोरी की आशंका के चलते भीड़ के हाथों बेकसूरों की पीटने की वारदात सामने आई हैं।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटों के माध्यम से लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही लोगों को आगाह भी किया है कि वह गलत सूचनाओं को प्रचारित न करें। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हिमाचल समेत देशभर में बच्चा चोरी की अफवाह के नाम पर आम नागरिकों से मारपीट की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। हिमाचल की रहने वाली एक महिला को बच्चा चोर समझकर पब्लिक ने पीट दिया था। कुल्लू में भी सात लोगों को पुलिस ने ऐसे ही मामले में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। यहां ट्रक क्लीनर को बच्चा चोर समझ कर बेवजह पीट दिया गया था, जबकि वह पानी पीने के लिए रुका था।