सभी के सहयोग से ही होगा समयबद्ध विकास सुनिश्चित – रमेश ठाकुर
ग्रामीणों क्षेत्रों के विकास में ज़िला परिषद सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका – अजय यादवसिक बैठक आयोजित …ज़िला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक आज यहां आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षत ज़िला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने की। रमेश ठाकुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी विभिन्न कार्यों को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि इनका लाभ आम नागरिक तक समय पर पहुंच सके। उन्होंने ज़िला परिषद के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियो एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करें ताकि सभी लम्बित कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी खण्ड विकास अधिकारी ज़िला परिषद सदस्यों को सम्बन्धित विकास खण्डों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाएं तथा प्रत्येक माह बैठक कर विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकालें।

