सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के ब्वॉयज व गल्र्ज मुकाबले में सोलन बना विजेता
सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के ब्वॉयज व गल्र्ज मुकाबले में सोलन बना विजेता
ब्वॉयज में बीबीएन सोलन ने ऊना को 26 अकं और गल्र्ज में सिरमौर को 54 अंको से किया पराजित
सोलन जिला ने बिलासपुर के कसौल में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन गल्र्ज व ब्वॉयज वर्ग में विजेता बना। जिला कबड्डी संघ के महासचिव राजेंद्र पेजटा ने बताया कि सोलन जिला की टीम ने इस प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज कर जिला का नाम रोशन किया।
राजेंद्र ने बताया कि कबड्डी सब जूनियर गल्र्ज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोलन की टीम ने सिरमौर की टीम को सिरमौर की टीम को एकतरफा मुकाबले में 54 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम के कोच मोहन लाल, जबकि टीम मैनेजर अमर वर्मा थे। इस प्रतियोगिता में सोलन की साक्षी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।