सब्जी मंडी सोलन में पहुंची टमाटर की 10000 क्रेट, अब तक डेढ़ करोड़ रुपए का हुआ व्यापार
सब्जी मंडी सोलन में अब टमाटर का सीजन शुरू हो चुका है। अब तक सोलन सब्जी मंडी में कुल 10000 क्रेट टमाटर की पहुंच चुकी है और अब तक कुल डेढ़ करोड़ रुपए का व्यापार सोलन सब्जी मंडी में टमाटर को लेकर हो चुका है।
सोलन सब्जी मंडी में सोलन सिरमौर के लोकल क्षेत्र से टमाटर की खेप लेकर किसान पहुंच रहे हैं। यहां से नासिक, बेंगलुरु, पंजाब हरियाणा जैसी बड़ी मंडियों के लिए टमाटर का व्यापार हो रहा है।
सब्जी मंडी सोलन के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि किसानों को प्रति क्रेट टमाटर के ₹200 से ₹500 तक दाम मिल रहे हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वह जब भी टमाटर मंडी में लेकर आए तो ग्रेडिंग के हिसाब से ही लेकर आए।