सब्जी मंडी में नहीं लग रही फसलों की बोली, परेशान किसानों ने एपीएमसी सचिव से की मुलाक़ात
हिमाचल किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी वाकनाघाट के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सब्जी मंडी सोलन में सचिव एपीएमसी मुलाक़ात की। साथ ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि सब्जी मंडी में किसानों की फसल की कोई बोली नहीं हो रही है। आढ़तियों द्वारा किसानों से काट काटी जा रही है व मंडी का कोई भी विस्तार नहीं किया गया है, ना ही बाहर से कोई आढ़ती यहां आ रहा है और यहां किसानों की मनमानी लूट चल रही है।
किसान सभा क्षेत्रिय इकाई वाकनाघाट ने मांग उठाई है कि सब्जी मंडी प्रशासन हस्तक्षेप करके बाहर से आढ़तियों की पहुंच व बोली के लिए मंडी में प्रशासन का कर्मचारी तुरंत नियुक्त करवाए। साथ ही फसल की बिक्री तोल कर करने की व्यवस्था की करवाए। सब्जी मंडी वाकनाघाट की समस्या के संदर्भ में मंडी सचिव व सोलन मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने यह आश्वासन दिया था कि वाकनाघाट मंडी में परिसर का विस्तार किया जाएगा और बाहर से आने वाले आढ़तियों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। यह भी आश्वासन दिया गया था कि किसानों से फसल तोल कर ली जाएगी। किसी किस्म की कोई काट नहीं काटी जाएगी व मंडी प्रशासन की ओर से बोली करवाने के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा।