10 करोड़ की लागत से बनने वाले गर्ल डॉम का सारा खर्चा 1966 बैच की ओल्ड सनारियन किरण नादर करेगी । सनावर स्कूल से 1966 बैच की किरण नादर ने लड़कियों के लिए बनने वाले गर्ल डॉम के लिए सनावर स्कूल के साथ एमोयू किया है । उनका कहना है कि वो इस स्कूल से पढ़ी है व वो इस स्कूल के लिए इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहती है । उन्होने कहा कि उन्हे इस बात कि खुशी है कि आज वो उस सपने को पूरा कर रही है जिसे वो अपनी पढ़ाई के दौरान देखती थी ।
अगर बात कि जाए किरण नादर की तो वो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं । कभी सोलन के सनावर स्कूल से पढ़ने वाली किरण नादर आज देश की प्रमुख HCL Technologies Limited के मालिक की सुख-दुख की साथी है । ज़िंदगी के 7 फेरे लेने के बाद हर पल उनका साथ देने वाली नादर के पति की कंपनी आज $18.7 billion से ज्यादा का वर्चस्व रखती है । करीब 42 देशों मे काम करने वाली आज अमेरिका, फ़्रांस और जर्मनी जैसे देशों मे भी अपना ढंका बजा चुकी है । बेशक देश की अर्थव्यस्था ढगमगा रही हो लेकिन आज भी करीब 2 लाख लोगों को प्रयत्क्ष या अप्रयत्क्ष रूप से HCL लोगों को रोजगार दे रही है । कोई भी भारतीय या विदेशी ऐसा नहीं होगा जो इस कंपनी मे नौकरी ना करना चाहता हो ।
आज किरण नायर अपना शिव नादर पब्लिक स्कूल नाम से गुडगाँव, फ़रीदाबाद व दिल्ली जैसी जैसी जगहों मे अपना स्कूल चला रहा है जहां पर गरीब बच्चों से लेकर हर वर्ग को उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है । बात सिर्फ नादर परिवार की नहीं बात है नादर परिवार के दरयादिली की । देश मे पैसा सबके पास है लेकिन दरियादिली वालों को थर्ड आई टूड़े सलाम करता है । अगर आपके पास ऐसे ही दरियालदिल लोग है तो आप हमारे नंबर 98164 94599 पर मुझसे यानि अपने विशाल वर्मा से संपर्क कर सकते है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.