सदियों पुरानी देव परंपरा टूटी, देव कमरूनाग पहुंचे देवसदन

Spread the love

महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ करते सीएम जयराम ठाकुर।

सीएम जयराम ठाकुर महाशिवरात्रि मेले के शुभारंभ के लिए दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मंडी पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने कांगनीधार में नव निर्मित संस्कृति सदन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का शुभारंभ भी करेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में रहेगा। मुख्यमंत्री का 3 मार्च को सुबह 9 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।

महाशिवरात्रि में सदियों से चली आ रही देव परंपरा टूटी है। इस बार देव कमरूनाग देवसदन के लोकार्पण को लेकर कांगनीधार मोतीपुर देव कारज के लिए पहुंचे। देव कमरूनाग रियासतकाल से सात दिन तक टारना में विराजते आएं हैं, और आठवें दिन ही टारना की पहाड़ियों से उतरने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार देव संस्कृती सदन के लोकापर्ण में होने वाले हवन यज्ञ के लिए देव सदन में देवलुओं संग पहुंचे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक