सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक – संजय कुमार

Spread the love

बिलासपुर: उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर (सतर्क भारत, समृद्ध भारत) तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आम जनता को भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोक सेवकों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के कार्यों जैसे अपने पद का दुरूपयोग, सरकारी पैसे में हेरा फेरी व रिश्वत की मांग तथा इसके अलावा मादक द्रव्यों जैसे चरस, अफीम व नशीली दवाईयों की तस्करी व वन सम्पदा की तस्करी से सम्बन्धित सूचना साधारण पत्र लिखकर अथवा कार्यालय पुलिस उप-अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, बिलासपुर के दूरभाष नम्बर 01978-223288 एवं मोबाईल नम्बर 82194-01713 पर सम्पर्क कर सकते है।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.