सतगुरू का जीवन में आना ही जीवन की सार्थकता

Spread the love

संत निरंकारी मिशन के अन्तर्गत जोन नम्बर 5A सोलन में कुनिहार के निरंकारी सत्संग भवन में जोन स्तरीय इंगलिश मिडियम निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम की अध्यक्षता करते हुए चण्डीगढ़ से आये युवा महात्मा मोहित गुप्ता जी ने कहा कि हम पर जब इस परमात्मा की कृपा होती है तो ही जीवन में हमें सतगुरू प्राप्त होते हैं व जीवन की सार्थकता का महत्व समझ में आता है। इन्होने कहा कि गुरू का ज्ञान ही हमें परमात्मा के दर्शन करवा सकता है।

इस अवसर पर जोन के जोनल इंचार्ज विवेक कालिया ने संत निरंकारी मिशन द्वारा सामाजिक कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी दी कि सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज जी की प्रेरणा से मिशन में Forum for International Languages (FIL) का गठन किया गया है जिससे की मिशन के संदेश को अनेक भाषाओं द्वारा जन जन तक पहुंचाया जाए व इसी के अन्तर्गत आज इंगलिश मिडियम संत समागय का आयोजन कुनिहार में किया गया है। इन्होने मिशन की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में कार्यरत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को समाज कल्याणार्थ विवांता होटल,
द्वारका, दिल्ली में आयोजित सी. एस. आर. शिखर सम्मेलन के 11वें संस्करण के पुरस्कार समारोह में यू.बी.एस. फोरम द्वारा वर्ष के सबसे प्रभावशाली एन. जी. ओ. के रूप में सम्मानित किया गया है।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को प्राप्त हुए इस प्रकार के अनेक विशेष पुरस्कार, विभिन्न सामाजिक और धर्मार्थ प्रयासों में किए जा रहे प्रभावशाली कार्यों को उजागर करते हैं जो सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी की अनमोल एवं प्रेरणादायक शिक्षाओं का ही सुंदर परिणाम है।

सन् 2010 में स्थापित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन समाज के हर क्षेत्र में अपनी कल्याणकारी परियोजनाओं को क्रियान्वित कर अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है जिनमें स्वास्थ्य क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चैरिटेबल अस्पताल, डिस्पेंसरी, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा केन्द्र, डायग्नोस्टिक लैब इत्यादि सेवाएं उपलब्ध करवायी गयी है जिनसे अभी तक लाखों की संख्या में लोग सुविधाएं प्राप्त कर चुके है। इन्हीं सेवाओं के अंतर्गत संत निरंकारी हेल्थ सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जो मानवता एवं एकत्व के सुंदर भाव पर समर्पित है।

प्रकृति संरक्षण हेतु अनेक परियोजनाओं को एस एन सी एफ द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है जिसमें जल संरक्षण हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ एवं प्राकृतिक संतुलन हेतु ‘वननेस वन’ जैसी परियोजना संचालित की जा रही हैं ताकि पृथ्वी का संरक्षण किया जा सके।

 

समागम में वक्ताओं द्वारा जिसमें अधिकतर युवाओं ने भाग लिया, अंग्रेजी भाषा का सहारा लेते हुए भजन, कविता, कव्वाली, स्किट, भाषण, अवतार बाणी व हरदेव बाणी के शब्द कीर्तन आदि के रूप में अपने भाव व्यक्त किए। तथा यह समझाने का प्रयास किया गया कि संत निरंकारी मिशन संपूर्ण मानवता का मिशन है यह किसी जाति धर्म या वर्ण से सम्बन्धित नहीं है। यह प्यार का मिशन है और प्यार मानव मात्र को प्रभु से जोड़ता है।

और अंत में संत निरंकारी मिशन कुनिहार ब्रांच की मुखी उषा अरोडा ने समागम में आये सभी का धन्यवाद किया व मिशन द्वारा
महत्पूर्ण प्रोजेक्ट की जानकारी साझां की जो यूनाईडेट नेशन एस डी जी के अंतर्गत महाराष्ट्र के सायवन इलाके में सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण परियोजना के अतंर्गत तीन सीमेंट नाला बांध का निर्माण कर इस अति पिछड़ें इलाके में यहाँ की जनजाति के लिए अनेक कार्य शुरू किये गए और उनकी मूल जल सम्बंधित परेशानी को दूर किया गया जिसमें लगभग 30 हजार के करीब स्थानीय आदिवासी जनों को लाभ प्राप्त हो रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक